उच्च शिक्षण संस्थानों में ओबीसी को 27%  आरक्षण देने की अधिसूचना शीघ्र ही जारी करे सरकार-श्रीकंठ चौधरी प्रदेशअध्यक्ष महासभा

दिनांक 14  फरवरी 2021 (कांगड़ा) भारतीय क्षत्रिय घृत बाहती चाहंग महासभा (हिमाचल प्रदेश) की बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्रीकंठ चौधरी जी की अध्यक्षता में हुई I जिसमें राज्य, जिला और ब्लाक कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया I  जैसा कि कोविड19 के बाद महासभा की पहली बैठक थी I बैठक में सबसे पहले कोविड19 के कारण सदस्यों की मृत्यु पर शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी I  इसके बाद बिरादरी के उत्थान के बारे में चर्चा हुईI श्रीकंठ चौधरी जी ने कहा कि सरकार ओबीसी के बच्चों की नौकरियां और उच्च शिक्षण संस्थाओं की सीटें सामान्य वर्ग से भर रही है आप सभी चुपचाप बैठकर ओबीसी के बच्चों का गला घोंटते देख रहे हैं इस घोर अन्याय से लड़ने के लिए महासभा का साथ दें I  इस बैठक में सरकार से मांग की गई संविधान के 93 वाँ संशोधन और रिजर्वेशन इन एजुकेशन इंस्टीट्यूट एक्ट 2006 के अनुसार उच्च शिक्षण संस्थानों में ओबीसी को 27%  आरक्षण देने की अधिसूचना शीघ्र ही जारी करे ताकि ओबीसी वर्ग को न्याय मिल सके I महासभा ने फैसला किया कि विधानसभा 2022 के चुनाव में ओबीसी वर्ग, भाजपा को तभी वोट डालेगी जब उनके संवैधानिक अधिकार देने की अधिसूचना जारी करेगी अन्यथा भाजपा मिशन रिपीट को ओबीसी वर्ग सफल नहीं होने देगा I बैठक में मांग की गई कि सरकार ने जो पैरा, पैट,  पीटीए अध्यापक नियमित किए हैं उसमें ओबीसी भर्ती रोस्टर नहीं लगाया गया है सरकार जल्दी से संबंध में भर्ती से उत्पन्न बैकलॉग को भरने की सूचना जारी करेंI

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *