17-01-2021 को भारतीय क्षत्रिय घृत बाहती चांग महासभा की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती इंदुबाला विधायक मुकेरियां की अध्यक्षता में हुई।

होशियारपुर (अनिल कुमार) 17-01-2021 को भारतीय क्षत्रिय घृत बाहती चांग महासभा की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती इंदुबाला विधायक मुकेरियां की अध्यक्षता में हुई। जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह ईटीओ (सेवानिवृत्त), रोपड़ से श्री राम गोपाल राष्ट्रीय महासचिव महासभा,  श्री विजय कुमार टीटा जिला अध्यक्ष होशियारपुर, ऊना (हिमाचल परदेश) से संयुक्त सचिव ललित किशोर पाटियाल, श्री संतोख सिंह शहर अध्यक्ष होशियारपुर, श्री सतपाल भरवाल संपादक ‘क्षत्रिय जीवन समाचार पत्र’, अनिल कुमार गौतम कैशियर महासभा, एडवोकेट सभ्या सांची, कर्नल करम सिंह और अन्य शामिल हुए I ज्ञान भवन होशियारपुर के पुनर्निर्माण के बारे में चर्चा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष महासभा ने महासभा की  सभी इकाइयों व सदस्यों के उचित रिकॉर्ड रखने के दिशा निर्देश दिए और यह भी चर्चा की गई कि उन्हें क्षत्रिय जीवन समाचार पत्र व  महासभा का अलग-अलग  खाता रखना चाहिए।

1 thought on “17-01-2021 को भारतीय क्षत्रिय घृत बाहती चांग महासभा की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती इंदुबाला विधायक मुकेरियां की अध्यक्षता में हुई।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *