दिनांक 31-05-2021 भारतीय क्षत्रिय घृत बाहती चाहंग महासभा के संस्थापक राय साहिब चौधरी ज्ञान चंद जी की पुण्यतिथि पर महासभा के वरिष्ट प्रधान डॉक्टर प्रेम, चौधरी मोहन लाल, मास्टर मेला राम, जगन नाथ बडियाल, करतार सिंह व अन्य गणमान्य ब्यक्तियों ने उनके पर गांव भुबोतार्ड़ व तलवाड़ा चौक पर जा कर उनकी प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर उन्हे श्रदांजलि दी I महासभा के वरिष्ट प्रधान डॉक्टर प्रेम जी ने बताया राय साहिब चौधरी ज्ञान चंद जी बिरादरी के मसीहा थे उन्होने बिरादरी के उत्थान के लिए अनेक कार्य किए, जिनमे से एक कार्य बिरादरी को सगठित कर अपने सहयोगियो से मिल कर, भारत की आजादी की लहर के समय में ही बिरादरी जो तीन नाम से जानी थी को सगठित कर एक सामूहिक मंच प्रदान किया व बिरादरी के लिए एक संयुक्त महासभा गठित कर वे प्रथम प्रधान बने व उन्होने बिरादरी की महासभा को 1932 में लाहौर में रजिस्टर भी करवाया थाI महासभा के मुख्य कार्यालय ज्ञानभवन होशियारपुर, में जिला अध्यक्ष विजय कुमार टीटा, सचिव परवीन पल्याल, ऑडिटर जगदेव सिंह भरवाल, मुख्य खजांची अनिल कुमार, व्योवृष्टि सदस्य प्रकाश सिंह सेवानिवृत्त ई.टी.ओ.व अन्य ने श्रदासुमन अर्पित किए।