दिनांक 26/01/2022 को बाहती समाज उत्तराखंड के लिए 73 गणतंत्र दिवस बड़ा ही खास दिन रहा आज बाहती समाज के श्री रविदास चंगोल जी के द्वारा पहले ध्वजारोहण किया गया । इसके बाद श्री हरीश गनारू जी की अध्यक्षता में बिरादरी की आम बैठक हुई बैठक में सर्वसहमति से दो संगठनों ‘क्षत्रिय बाहती विकास मंच उत्तराखंड व ‘क्षत्रिय बाहती स्पोर्ट्स क्लब’ का आज गठन किया गया।
‘क्षत्रिय बाहती विकास मंच’ की कार्यकारिणी में संरक्षक श्री चौधरी गुमान सिंह मेहराल, श्री भगवान सिंह पनयारी, श्री जैन प्रकाश गनारू जी, श्री गुलाब सिंह पटयाल जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह चंगोल जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रविदास चंगोल जी, प्रदेश सचिव श्री कमलजीत डंगवाल जी, सहसचिव श्री शशि कांत खट्टा जी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार झाबा जी,सह कोषाध्यक्ष रवि डोगरा जी। मिडिया प्रभारी श्री दिनेश कुमार मेहराल जी, श्री नरेन्द्र कठेडिया जी श्री हीरालाल गनारू जी, प्रेम सिंह फकुडा जी को शामिल किया गया। आगे कार्यकारिणी में और सदस्यों को शामिल किया जाएगा।
‘क्षत्रिय बाहती स्पोर्ट्स क्लब’ में संरक्षक श्री हरीश गनारू जी, ऋषि पाल चांगरा जी, श्री धर्मेन्द्र सिंह चांगरा जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय सिंह सोहल जी, उपाध्यक्ष कमल सिंह चंगोल, सचिव मनोज मेहराल जी, सहसचिव कुलदीप लाहोल जी, कोषाध्यक्ष श्री अंकित कुवानी, मिडिया प्रभारी श्री मिलन चौहान, श्री रोहित गनारू जी, सुमित चांगरा जी, श्री हेमराज जी। लोकश लाहोल जी, राजेंद्र चंगोल जी को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।